दुसरी बार भी बकरी बजार की नीलामी स्थगित

दुसरी बार भी बकरी बजार की नीलामी स्थगित

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में लगने वाला बकरी बाजार की नीलामी आज दूसरी बार भी पंचायत के द्वारा कागजी कोरम के अभाव में मौके पर मौजूद नीलामी अधिकारी तहसीलदार बृजेश वर्मा ने स्थगित कर दिया। जिससे मौके पर आए ठेकेदारों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुटबेढवा ग्राम पंचायत में लगने वाला वार्षिक बकरी बाजार की नीलामी पूर्व निर्धारित तिथि के तहत आज 13 अप्रैल बुधवार को ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान तारा देवी के अध्यक्षता में होना सुनिश्चित था परंतु मौके पर आए नीलामी अधिकारी तहसीलदार बृजेश वर्मा ने मौजूद ठेकेदारों व ग्रामीणों के बीच बताया कि नीलामी के पूर्व ग्राम पंचायत के द्वारा जिले में आने वाले प्रमुख अखबारों में विज्ञापन व क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना देना महत्वपूर्ण है जो बीते 5 अप्रैल को भी पेपर में विज्ञापन का नहीं छापना व दूरभाष यंत्र से लोगों तक सूचना न पहुंचाए जाने के कारण स्थगित कर दिया गया था अगली तिथि आज 13 अप्रैल को निर्धारित की गई थी परंतु पेपर में विज्ञापन नहीं छापने के कारण आज भी नीलामी की प्रक्रिया स्थगित की जाती है जिस पर मौजूद ठेकेदारों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब 13 अप्रैल को तिथि निर्धारित की गई थी तो इसके पूर्व पेपर में विज्ञापन छपवा लेना चाहिए था अगर नहीं छपा तो लोगों तक नीलामी की प्रक्रिया स्थगित कर देने के लिए दूरभाष यंत्र से सूचना दे देना चाहिए था परंतु ग्राम पंचायत व संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज पुनः बकरी बाजार की नीलामी स्थगित हो गई जो सरासर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही है

Leave a Comment

error: Content is protected !!