पंद्रह दिन मे खाली करे कनहर डूब क्षेत्र – एसडीएम

पंद्रह दिन मे खाली करे कनहर डूब क्षेत्र – एसडीएम

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

दुद्धी/सोनभद्र|स्थानीय तहसील क्षेत्र के अमवार स्थित कनहर बांध डूब क्षेत्र के कोरची गाँव मे सोमवार को लैम्पस हाटशेड के नीचे विस्थापितों के समस्या को सुनने के लिये सिचाई विभाग के द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया| विस्थापितों के समस्या सुनने पहुंचे एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा ने कहा कि जिन विस्थापितों को पैकेज व आवासीय प्लाट मिल गया है ऐसे विस्थापित पंद्रह दिन के अंदर डूब क्षेत्र खाली कर दे, और मिले पट्टे या जहाँ भी व्यवस्था किए हो वहा जा कर रहना शुरू कर दे।जिससे परियोजना निर्माण मे समस्या नही हो, अगर पंद्रह दिन मे डूब क्षेत्र खाली नही करते है तो प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक हटाना पड़ेगा| साथ ही साथ कहा कि जिस भी विस्थापित को पैकेज व प्लाट से संबंधित समस्या हो ऐसे विस्थापित अपनी समस्यायों को लिखित दे जिससे समस्या का समाधान हो सके|एसडीएम ने विस्थापित क्षेत्र के लोगो का आह्वान किया कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास और किसानों के लिए वरदान साबित होगी।ऐसे में सभी लोग साथ दे,समस्याएं है तो उसका निदान किया जाएगा। विस्थापितों के समस्या से अवगत कराते हुए गम्भीरा प्रसाद ने कहा कि डूब क्षेत्र के छुटे हुये विस्थापितों का पुनः सर्वे कराया जाये और अभी तक विस्थापितों को मिलने वाला आवासीय प्लाट अधुरा है जिसका स्थलीय निरीक्षण एसडीएम द्वारा किया जाए,मौके पर बिजली, पानी, नाली, समतलीकरण सहित अन्य कार्य अधूरा पड़ा है और जबरन वहा बसाया जाना गलत है ऐसे में सोच बदलनी चाहिए| विस्थापित ऐसे प्लाट मे कैसे मकान बनायेंगे| इस मौके पर सिचाई विभाग के एसडीओ रवि श्रीवास्तव,एसडीओ आकाश राव,जेई महेश,नन्दलाल यादव, लेखपाल पंकज चौबे, महेंद्र यादव व डूब क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे|

Leave a Comment

error: Content is protected !!