हर घर भाजपा ध्वज कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने निकाला बाइक जुलूस

हर घर भाजपा ध्वज कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने निकाला बाइक जुलूस

घर घर जाकर लहराया भाजपा ध्वज

दुद्धी/सोनभद्र| स्थानीय कस्बे में रविवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर निकाय चुनाव को लेकर हर घर भाजपा ध्वज कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गोंड एवं चुनाव प्रभारी अरविंद पांडे रहे| सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत जिला मंत्री दिलीप पांडे के निजी निवास पर विधायक द्वारा भाजपा ध्वज लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके उपरांत सभी भाजपा कार्यकर्ता विधायक एवं चुनाव प्रभारी के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकालकर कस्बे में भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान पूरे कस्बे में मोदी योगी जय श्री राम कमल फूल निशान सहित अन्य नारे लगाए और घर घर जाकर भाजपा ध्वज लहरा कर नगर निकाय चुनाव का आगाज किया साथ ही साथ जनसंपर्क कर विधायक ने लोगों से अपील किया कि इस बार दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के विजयी बनाएं और दुद्धी में कमल का फूल खिलाए जिससे दुद्धी नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके और यहां की जनता को हर एक सुविधा मुहैया कराया जा सके| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री दिलीप पांडे, सुरेंद्र अग्रहरी ,रामेश्वर राय, मनीष जायसवाल ,मोनू सिंह, राजन चौधरी, राजन सिंह ब्लाक प्रतिनिधि बुल्लू उर्फ पंकज अग्रहरि, बबलू सिंह, सुमित सोनी ,सूरज देव सेठ ,विशाल चौरसिया ,कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अजय चंद्रवंशी, पूजा चंद्रवंशी ,मीरा सिंह गोंड, चमेली देवी अंशुमन राय ज्ञानदास दीपक अग्रहरि सत्येंद्र कश्यप आमेश सिंह रवि सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Leave a Comment

error: Content is protected !!