भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह को लेकर बैठक
श्याम बिहारी/चिनियाँ
गढवा चिनियाँ 14 अप्रैल को बाबा भिमराव अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर बैठक किया गया चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय मे बुधवार को बैठक कर उपस्थित सदस्यो ने सर्वसम्मति से जयंती मनाने का निर्णय लिया गया वही जयंती कार्यक्रम के बाद 15 अप्रैल के संध्या में बिरहा प्रोग्राम कराने का निर्णय लिया गया इस बैठक में उपस्थित समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार रवि उपाध्यक्ष राजू कुमार राम सचिव रामप्रवेश राम उप सचिव सुरेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष सुदामा राम उप कोषाध्यक्ष सुधाकर सुमन संयोजक श्याम बिहारी राम संगठन मंत्री शिक्षक मानिकचंद राम कार्य कार्यक्रम संचालक विद्या कुमार रवि प्रदीप कुमार रामप्यारी राम चंदन कुमार सदस्य उपेंद्र राम बसंत कुमार विक्की कुमार रंजन कुमार कमलेश राम अंबिका प्रसाद रामवृक्ष यादव भुट्टो मंसुरी नारायन राम आदि के उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया की 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम समारोह चिनिया अंबेडकर चौक के पास मनाया जाएगा व 15 अप्रैल को शाम संध्या में बिरहा गायक द्वारा बिरहा कार्यक्रम कराया जाएगा