न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत बुटवेढवा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना विंढमगंज के प्रभारी श्री सूर्यभान तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बूटवेढवा ग्राम प्रधान श्रीमती तारा देवी रही साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग से एआरपी श्री श्रवण कुमार एवं श्री संतोष सिंह की उपस्थिति रही खेल का उद्घाटन थाना प्रभारी विंढमगंज के द्वारा फीता काटकर तथा 100 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर किया गया मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे खेलों से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। साथ ही बच्चों में आगे बढ़ने की भावना बलवती होती है।प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक में प्रथम गोलू कुमार द्वितीय सुमित कुमार ,50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालिका में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय प्रतिमा 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक में आकाश प्रथम, अमृत द्वितीय बालिका वर्ग में अंशु प्रथम ,गुंजा द्वितीय कबड्डी में बालक वर्ग जूनियर कंपोपोजिट विद्यालय विंढमगंज तथा बालिका वर्ग में कंम्पोजिट मुडीसेमर की टीम विजयी रही इनके अलावा खो-को लंबी कूद प्राथमिक वर्ग जूनियर वर्ग के खेलों में सलैयाडीह,धरती डोलवा,बुटवेढवा,व मुडीसेमर, के विद्यालय से बच्चों ने प्रतिभाग किया न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक संकुल राजकमल, अनुराग तिवारी ,धीरज यादव, प्रमोद कुमार, आलोक कुमार राम कुमार, अजीत उपाध्याय, सीता देवी अंजू रानी, शालिनी ,श्वेता, मीनाक्षी, पद्मावती व चंचल उपस्थित रही लेखन कार्य राहुल रंजन के द्वारा किया गया समस्त कार्यक्रम का संचालन राज कमल (शिक्षक) के द्वारा किया गया!

Leave a Comment

error: Content is protected !!