मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत दुद्धी विधायक ने किया मिट्टी संग्रह

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत दुद्धी विधायक ने किया मिट्टी संग्रह

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह के पंचायत भवन पर मेरी माटी मेरा देश के तहत भाजपा कार्यकर्ता तथा विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी (बुल्लू ) अध्यक्षता में साथ में प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह किंशु के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाला गया जिसमे क्षेत्रीय जनता की लगी भीड़ ध्वनि यंत्रों के माध्यम से देशभक्ति गीतों पर लोग हाथों में तिरंगा लिए लहरा रहे थे और क्षेत्रीय विधायक और विशिष्ट अतिथियों के हाथों में मेरी माटी मेरा देश के मिट्टी संग्रह करने का कलश हाथों में लिए लोग पूरे ग्राम पंचायत में सीतामोड़, कुशवाहा मुहल्ला, नाऊ टोला, बैंक रोड, कहारी मुंहल्ला सहित अन्य जगहों पर भ्रमण करते हुए

सभी घर-घर मिट्टी को एकत्र कर वापस पंचायत भवन पर अमृत कलश यात्रा का समापन किया गया इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे गोंड ने बताया कि पूरे भारत देश में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम हो रहा है जिसमें आज हमें इस पंचायत में आने पर बहुत खुशी मिली कि यहां की जनता इस अमृत कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई और देश भक्ति का परिचय दिया यहां की जनता को कोटि कोटि प्रणाम बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

वहीं पंचायत भवन पर विधायक जी ने सभा की बैठक कर क्षेत्रीय समस्याओं से सम्बन्धित शिकायती सुने जिसमें मुख्य रूप से अरविंद जायसवाल पूर्व प्रधान व लवकुश चंद्रवंशी के द्वारा लिखित रूप से प्रार्थना पत्र के माध्यम से काली मंदिर से लेकर बैंक रोड निर्माण अमृत सरोवर के सुन्द्रीकरण निर्माण को लेकर लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया वहीं अजय गुप्ता ने विंढमगंज में ट्रेन की ठहराव के बारे में पुछा, जल्द से जल्द यहां पर रेलवे यात्रा जो बंद हो चुका है उसका सुचारू रूप से चालू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राम दुलारे गौड़ विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश भाजपा जिला उपाध्यक्ष, रामनरेश पासवान अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष,मरकाम जी, आशीष जी,मिरा सिंह गौड़, आए हुए अतिथियों को राकेश केशरी बुल्लू,के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया, सभा का संचालन शेषमनी चौबे के द्वारा किया गया इस मौके पर पांचू पटेल, संजय गुप्ता जिला कार्यसमिति सदस्य, संजीव कुमार आईटी सेल,नंदकिशोर गुप्ता शक्ति केन्द्र संयोजक,मनीष मद्धेशिया युवा मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!