सीसी रोड की तराई ना किये जाने की शिकायत पर दबंग ठीकेदार ने ब्लॉक प्रमुख चैंबर में बीडीसी को पीटा ,मामला पहुँचा कोतवाली
Upendra tiwari duddhi
मंगलवार को कार्रवाई की मांग को
लेकर दर्जनों बीडीसी सदस्यों ने ब्लॉक अध्यक्ष पीसी गुप्ता के नेतृत्व में दिया धरना
दुद्धी| स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित ब्लॉक प्रमुख चैंबर सोमवार को धोरपा के बीडीसी दिलीप कुमार गुप्ता को एक दबंग द्वारा पीटने का मामला प्रकाश में आया है , सूत्रों की माने तो पिटाई के समय चैम्बर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित सत्तापक्ष के नेता मौजूद थे| सोमवार को घटित घटना के बाद पीड़ित दिलीप ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है |मंगलवार को दर्जनों बीडीसी सदस्यों ने पीड़ित के समर्थन में ब्लॉक परिसर में धरना देकर कार्रवाई की मांग भी दिया ,मामले को तूल पकड़ता देख मामले में माफी मांगने की भी बात सामने आ रही है|
घटना के बावत पीड़ित दिलीप कुमार गुप्त ने सेल फोन पर बताया कि धोरपा में बने एक सीसी सड़क की तराई ना किये जाने व एक मजदूर की भुकतान ना करने की शिकायत ले जब ब्लॉक कार्यालय गया तो ,कथित दबंग ठीकेदार ने मुझे गाली देने लगा और कहा कि बीडीसी मतलब कुछ नही होता और कुर्सी उठाकर कर मेरे ऊपर वार किया और कई मुक्का मारा जिससे हमें गंभीर चोटें आई है घटना के समय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित कई लोग मौजूद थे|पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है |इस मामले में प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि तहरीर मिली है पीड़ित को बुलाया है आये तो प्रकरण को देखते है|