क्षेत्र पंचायत से एक वर्ष पूर्व बनी सीसी रोड पर कवर्ड नाली टूटी ,दिखने लगा सरिया
चर्चाओं का बाजार गर्म कि जब ब्लॉक प्रमुख के घर जाने वाले सड़क का आलम यह तो पूरे ब्लॉक के विकास कार्यों का हाल क्या होगा
इसी मार्ग से सैकड़ो विद्यार्थियों का होता है प्रतिदिन आना जाना ,सता रहा दुर्घटना का भय
मामला क्षेत्र पंचायत निधि से 2021-22 ग्राम पंचायत महुली से मेन रोड से कामता के घर तक सीसी रोड निर्माण का
दुद्धी/ सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के महुली ग्राम में मुख्य मार्ग एनएच 39 से कामता के घर तक बना सीसी रोड के बीच कवर्ड नाली की ढलाई टूट गयी है और उस में डाला गया सरिया दिखने लगा है जिससे राहगीरों को उस खुले नाली में फसकर गिरने का भय सता रहा है |
रहवासी अनूप कुमार, अंकित कुमार ,अशोक कुमार ,संजय आदि ने बताया कि इसी मार्ग से तीन तीन स्कूल में पढ़ने सैकड़ो विद्यार्थियों का भी आना जाना होता है जो आये दिन इस खुले गढ्ढे में गिर कर चोटिल भी हो रहे है वहीं हम रहवासियों को भी गढ्ढे में फसकर गिरकर मुँह हाथ टूटने का डर सता रहा है |ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखो रुपये लागत सेक्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया था और इसके बीचों बीच नाली का निर्माण कर उसे आरसीसी ढलवा दिया गया था जो कुछ ही माह में टूट गयी |
आरोप लगाया कि इसके निर्माण में मानक के अनुरूप सरिया भी नही लगाया गया जिससे यह ध्वस्त हो गयी ,बताया कि यह मार्ग दुद्धी ब्लॉक के प्रमुख के घर तक जाती है यह उनके निधि से बनी है उसके बाद भी इसकी सुधि नही ली जा रही ,सवाल उठाया कि जब ब्लॉक प्रमुख के घर जाने वाले सीसी रोड गुणवत्ता का पोल खोल दिया तो ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्य का हाल क्या होगा ,रहवासियों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता के साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत से होने वाले सभी कार्यों की जांच की मांग उठाई है|