जाति सूचक गाली देने पर एसी/एसटी मुकदमा दर्ज

जाति सूचक गाली देने पर एसी/एसटी मुकदमा दर्ज

दुद्धी थाना क्षेत्र के बीडर गांव में शिकायतकर्ता बाबूलाल पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम दुद्धी कें जमीन संबंधी विवाद के तहरीर पर आरोपी हुकुमचंद पुत्र नाहर, सूरज पुत्र हुकुमचंद, नीरज पुत्र हुकुमचंद समस्त निवासी ग्राम विडर दुद्धी को जमीन संबंधी जोत -कोड़ विवाद व जानमाल की धमकी दिए जाने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 506 भारतीय दंड विधान 3 (2)va 3 (1)द 3(1)ध एसी /एसटी के तहत मामला पंजीकृत करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है l

Leave a Comment

error: Content is protected !!