भक्त चले शिव के द्वार

भक्त चले शिव के द्वार

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज/सोनभद्र । थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरूखाड व फुलवार ग्राम पंचायत से आज लगभग पांच दर्जन कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ का दर्शन करने देवघर झारखंड के लिए रवाना हुआ। इस दौरान दर्जनों कावरिया बम सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कांवरियों के जत्था की रवानगी के पूर्व बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है बाबा नगरिया दूर है जाना भी जरूर हैं ।। के जयघोष के साथ जोरूखाड से रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाजे बाजे के साथ धूम धाम से पैदल चलते हुए घिवही ग्राम पंचायत में स्थित बाबा भोलेनाथ के प्राचीन रेघडा मंदिर में पंडित अनुज कुमार मिश्रा द्वारा विधि विधान से दर्शन पूजन कराया गया इसके पश्चात सवारी गाड़ी से रवाना हुआ इस दौरान कावरिया बम महेंद्र यादव इंद्रदेव यादव गिरवर यादव प्रकाश यादव राजकुमार सरजू गुप्ता विजय कुमार शिवमूरत राजेश यादव दिनेश यादव ने सामुहिक रूप से बताया कि हम लोग प्रत्येक वर्ष सुल्तान गंज से जल उठाकर देवघर बाबा बैजनाथ के दर्शन करने जाते हैं और अपने घर परिवार के साथ साथ गांव जिला जवार के लिये भी सुख शांति समृद्धि का मन्नत मांगते हैं।वही ग्राम प्रधान विमल यादव ने कहा कि हमारे गांव से प्रतिवर्ष सैकड़ों की तादात में ग्रामवासी देवघर झारखंड राज्य में स्थित बाबा बैजनाथ का दर्शन करने के लिए जाते हैं तथा वहां स्वयं के साथ-साथ गांव के कल्याण के लिए मन्नत मांगते हैं जिसका परिणाम है कि हमारे ग्राम पंचायत में कभी किसी तरह की अनहोनी घटना, दैवी आपदा से संबंधित घटना नहीं घटी है तथा गांव के निवासी आपस में मिलजुल कर के भाईचारा के साथ रहते हैं इस मौके पर रामकुमार यादव मानिकचंद यादव विजय यादव विशाल कुमार मुकेश कुमार गुप्ता रितेश कुमार विश्वकर्मा दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!