कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न

कम्पोजिट विद्यालय बुटवेढवा में बाल संसद का चुनाव सम्पन्न

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र बुटवेढवा कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज में बाल संसद के चुनाव संपन्न हुए कंपोजिट विद्यालय में बाल कैबिनेट का गठन किया गया। प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष बच्चों को लोकतंत्रात्मक प्रणाली से अवगत कराने एवं विद्यालय व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बाल कैबिनेट का गठन किया जाता है ।इसके साथ ही बच्चों में जीवन कौशल का विकास करने, निर्णय लेने की क्षमता ,नेतृत्व की क्षमता और सम्प्रेषण क्षमता अर्थात बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास करने के लिए बाल संसद एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। शांतिपूर्ण मतदान के पश्चात सभी शिक्षकों ने मतगणना का कार्य पूर्ण किया ।आज के बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री के पद पर 14 1 वोट पाकर मिक्की विजयी हुए। इसी प्रकार संस्कृत मंत्री के लिए डॉली ,पुस्तकालय मंत्री प्रशांत कुमार ,खेल मंत्री सुमित, स्वच्छता मंत्री प्रतीक कुमार ,एम.डी. एम. मंत्री हर्ष कुमार ,शिक्षा मंत्री कार्तिक कुमार तथा पर्यावरण एवं बागवानी मंत्री प्रिंस कुमार बिजयी हुए। इस अवसर पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में शिक्षिका अंजू रानी, शालिनी कुमारी ,अनुराग तिवारी ,श्वेता जायसवाल ,पद्मावती देवी तथा चंचल कुमारी ने मतदान अधिकारी के रूप में सहयोग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!