मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रहण
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दिल्ली में प्रस्तावित ‘अमृत वाटिका’ मे समस्त देशवासियों की सहभागिता के उद्देश्य हेतू आरंभ किए गए ‘मेरा माटी मेरा देश’ अभियान के तहत आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी विंढमगंज के मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी के नेतृत्व में विंढमगंज पंचायत भवन से प्रारंभ की गई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर मिट्टी संग्रह किया गया। स्थानीय लोगों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी इस महाअभियान में हर्षित होकर अपना योगदान दिया। वहीं दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। देश के इस गौरवशाली निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अग्रसर है। अमृत कलश के माध्यम से एकत्रित देश के विभिन्न भागों की पवित्र मिट्टी हजारों कलश यात्रा के माध्यम से दिल्ली पहुंचेगा जिससे एक भव्य और बहुत विशाल अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक, घरों तक जाकर लोगों को इस महान कार्य से जोड़ने का काम कर रहे हैं।इस अवसर मौके पर उपस्थित वुटवेढवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष विंढमगंज मनीष मद्धेशिया ,पूर्व जिला जज राजन चौधरी, संजीत गुप्ता,सारीका कुमारी,गिरवर पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।