आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हेतु हर घर तिरंगा झंडा पर विधायक -राज सिन्हा ने झंडा किया वितरण
धनबाद सूर्या हॉलैंड सिटी के मंदिर प्रांगण में माननीय विधायक राज सिन्हा महोदय जी के द्वारा कहा की अमृत महोत्सव मनाने हेतु हर घर झंडा फहराने के लिए आगामी 13 अगस्त से 17 अगस्त तक का कार्यक्रम चलाया जा रहा है आप सभी लोग इस तिरंगे झंडे का सम्मान करते हुए अपने अपने घरों पर झंडे को फहराएगें, साथ ही साथ इसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे। तिरंगा झंडा आपके घरों पर फहरता रहे, यही हमारे देश का आन, बान और शान है जब हम अपने देश के सम्मान के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तभी हम अपने देश में शांति व अमन चैन से अपना जीवन का निर्वहन कर सकते हैं देश के आजादी के लिए कितने लोग शहीद हुए हैं तब जाकर के आज यह तिरंगा झंडा हमारे पूरे हिंदुस्तान के हर घरो के शीर्ष पर फहरना है घर-घर तिरंगा के कार्यक्रम तहत सभी रेसिडेंट को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया साथ ही देवों के देव महादेव के संध्या आरती में सम्मिलित हुए l मौके पर सूर्या हालैंड समिति के सचिव अमिताभ सिन्हा ने उन्हें माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उपस्थित सभी रेजिडेंट झंडा वितरण के प्रति उनका आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सुधा मिश्रा तथा अन्य महिलाओं, संतोष मिश्रा, निवास मंडल, संतोष सिन्हा, नागेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अनिल सहाय, बीरेंद्र जी तथा अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।