रुद्राभिषेक करते सगमा विडियो सत्यम कुमार

रुद्राभिषेक करते सगमा विडियो सत्यम कुमार

रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट

सगमा – श्रावणमास के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर सगमा विडियो सत्यम कुमार ने अपने सह परिवार सहित प्रखंड मुख्यालय स्थित उटमही पहाड़ पर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर क्षेत्र में सुख शांति की कामना किया जबकि प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांव मुहल्ले में स्थित शिवालयों में सोमवार की देर सुबह से ही जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की ताता लगी रही श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर जयघोष के नारे लगाते हुए शिवालयों में पहुंच जलाभिषेक किया प्रखण्ड मुख्यालय के विभिन्न गांव में शुबह से शिवालय में जलाभिषेक व पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ा सभी मंदिर परिसर में मेला का माहौल बना रहा। इस मौके पर प्रमुख अजय साह पूर्व जिप सदस्य नन्द गोपाल यादव मुखिया कलावती देवी, सरोज देवी, इन्द्रजीत कुशवाहा, तेज लाल राम, उप प्रमुख अर्जुन पासवान विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर, सखिचनद प्रजापति, राजेन्द्र राम आदि लोगों का नाम शामिल हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!