मेरिट लिस्ट के आधार पर महाविद्यालय में प्रवेश शुरू दुद्धी|
भाउ राव देवरस पीजी कालेज में बीए ,बीएससी,बी कॉम में नए सत्र में 12 जुलाई से 14 जुलाई तक सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवेश लिया जाएगा ,प्रवेश के लिए इच्छुक प्रवेशार्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों हाई स्कूल अंकपत्र ,इंटरमीडिएट अंकपत्र ,टीसी ,चरित्र प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड ,दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो सहित तथा एक सेट छायाप्रति साथ साक्षात्कार हेतु ,साक्षात्कार समिति के समक्ष समयान्तर्गत अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें , उपयुक्त तिथि के पश्चात प्रवेशार्थियों दावा व अभ्यर्थन स्वतः समाप्त हो जाएगा|उक्त आशय की जानकारी देते हुए कालेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार में बताया कि प्रवेशार्थियों की मेरिट सूची सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है|