लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड , गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

लाभार्थियों को बांटे गए आयुष्मान कार्ड , गोष्ठी का हुआ आयोजन

 

20 लोगों को वितरण हुआ आयुष्मान कार्ड

 

(दुद्धी/सोनभद्र)विकास खंड दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया। लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई।

विकास खण्ड दुद्धी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में शुक्रवार को अधीक्षक शाह आलम के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड का वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,और लोगों को इस कार्ड के बारे में जानकारी भी दी गयी साथ ही लैपटॉप पर मोदी जी का आयुष्मान कार्ड के विषय में भाषण भी सुनाया गया।चिकित्साधिकारी डा मनोज एक्का व वीके सिंह ने बताया कि कार्ड से लाभार्थी प्रति परिवार में निशुल्क पांच लाख तक इलाज करवा सकता है। आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए बरदान साबित हो रहा है। लाभार्थियों ने भी सरकार के इस पहल को सार्थक बताया वही सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 20 लोगों को आयुष्मान कार्ड आज वितरण किया गया और आयुष्मान कार्ड को लेकर उन्हें जागरूक भी किया गया। साथ ही साथ अपील भी किया गया है जो आयुष्मान कार्ड अब तक नही बनवाये है वो जल्द बनवा ले और सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाये।इस मौके पर बीपीएम संदीप सिंह ,अतुल सिंह ,दीपक सिंह रामप्रवेश अग्रहरी ,रामेश्वर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!