कौमी एकता समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमीम व मुख्य सचिव बने सुरेंद्र अग्रहरि गुरुजी
कौमी एकता समिति की बैठक सम्पन्न
24 नवम्बर को होगा कवि सम्मेलन व मुशायरा
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। कौमी एकता समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को डीसीएफ कार्यालय पर आहूत की गई। बैठक में उपस्थितजनों ने आगामी 19 से 25 नवंबर तक चलने वाले कौमी एकता सप्ताह के दौरान प्रतिवर्ष दुद्धी में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के मुद्दों में कार्यक्रम की तिथि, कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव, व कार्यक्रम आयोजन हेतु धन अर्जित अर्जन जैसे मुद्दे पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। उपस्थितजनों द्वारा सर्वसम्मति से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 2022 की तिथि 24 नवंबर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कमेटी के पदाधिकारियों के चयन में वरिष्ठ सचिव पद पर डीसीएफ अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि गुरु जी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद शमीम अंसारी पत्रकार का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में कवियों और शायरों के चयन पर भी विचार करते हुए मंच पर कम से कम आधे दर्जन राष्ट्रीय स्तर के कवि और शायरों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सहयोग राशि समिति के अकाउंट में जमा की जाएगी। कवियों का भुगतान चेक किया डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यों ने अपने पास से अलग-अलग धनराशि देने की घोषणा करते हुए लगभग एक लाख रुपये का चंदा की। इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, कमेटी के मुख्य संरक्षक महेशानंद भाई, जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम,चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव तिवारी, सपा नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी, उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश मोहन, प्रचार-प्रसार मंत्री भीम जायसवाल, गोरख अग्रहरि, शिवशंकर प्रसाद, दीपक तिवारी, धनंजय रावत, शाहनवाज अली अन्नू सभासद, अनिल मद्धेशिया, राकेश आजाद, राजू शर्मा, अमरनाथ जायसवाल, विदवन्त कुमार प्रधान, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनय जायसवाल बिट्टू, प्रधान धर्मेंद्र पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।