युवा भारत ट्रस्ट ने शिवद्वार में महान विभूतियों को किया सम्मानित
युवा भारत ट्रस्ट ने जिला सह-समन्यवक मोहित गिरी के नेतृत्व में घोरावल ब्लॉक के शिवद्वार धाम में प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इण्डिया को आगे बढ़ा रहे दिल्ली से चलकर आये इसरा इण्डिया संस्थान के सह-संस्थापक अभिषेक अग्रवाल,कोडाफोन एंव आरइपीएल कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजन पाण्डेय,उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार एंव यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी को अंगवस्त्र एंव उमा माहेश्वर की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।मोहित और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रसाद ने कहा कि पूरे देश भर में प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर साइबर सुरक्षा एंव साक्षरता अभियान के साथ-साथ सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने वाले अभिषेक अग्रवाल एंव गांव को डिजिटल बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे कोडाफोन के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजन पाण्डेय हमारे जनपद में पधारे है ये हम सबके लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण है।इसलिए हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम ऐसी महान विभूतियों का सम्मान करें।उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र के सबसे लोकप्रिय उपजिलाधिकारी जन-जन के प्रिय रमेश कुमार एंव हम सभी युवाओं के आदर्श जनपद सोनभद्र की शान यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी को भी उनके द्वारा समाज मे किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।वहीं अभिषेक अग्रवाल एंव रंजन पाण्डेय ने कहा कि उमामहेश्वर का ऐसा भव्य मंदिर हमने कहीं भी नही देखा,उन्होंने कहा कि उमामहेश्वर के छांव में उनकी कृपा से युवा भारत ने जो सम्मान दिया उससे अभिभूतित हूँ और यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का क्षण है।उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र को पहली बार इतनी करीब से देखने का अवसर प्राप्त हुआ इस जनपद को और यहाँ की परिस्थितियों को देखकर एक अलग ही एहसास हो रहा है।वहीं उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि साइबर सुरक्षा एंव जागरूकता अभियान पर युवा भारत ट्रस्ट सराहनीय पहल कर रहा है और अभिषेक जी का मार्गदर्शन इसमे चार चांद लगा रहे है बस जरूरत है तो इस अभियान में गति लाने की।उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान सतद्वारी सियाराम यादव,दीपक गिरी,सर्वेश शुक्ला,यादवेंद्र शुक्ला,गोविंद पाल,सूर्यकान्त दूबे,अवधेश कुमार,सुरेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।