विषम परिस्थितियों में सडकों पर निवास करने वाले बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान – राजेश कुमार खैरवार

विषम परिस्थितियों में सडकों पर निवास करने वाले बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान – राजेश कुमार खैरवार 

 सोनभद्र जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय मे बैठक आहूत की गयी जिसमे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व गायत्री दुबे द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के क्रम में बनाए गए कार्ययोजना के बारे मे बताया बताया गया जिसपर जिला प्रोवेशन अधिकार द्वारा जनपद में विषम परिस्थितियों के कारण सडकों पर रहने वाले बच्चों के चिन्हाकन/सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु टीम का गठन किया गया जिसमे जिला बाल संरक्षण इकाई व मानव तस्करी रोधी इकाई की संयुक्त टीम रहेगी जिनके द्वारा जनपद में चिन्हित हाँट- स्पाट से विषम परिस्थितियों में सडकों पर रहने वाले बच्चों को रेस्क्यू कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 11हाँट- स्पाट का चयन किया गया और माह मई के द्वितीय सप्ताह से विशेष अभियान चलाते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी बैंठक मे संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!