नवरात्र: महानवमी में नौ देवी की हवन पूजा के साथ हुआ पूर्णाहुति
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट सगमा शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर मंगलवार को महानवमी के पूजन हवन के बाद समापन हो गया। महानवमी के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं अपने घरों में कलश रखकर 9 दिनों तक पूजन करने वाले श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूप विधिवत पूजन-हवन किया। मां दुर्गा के नौ दिनों तक व्रत रख कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जगह-जगह कन्या पूजन और भंडारों का भी आयोजन किया गया। पूर्णाहुति के दिन पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही लगने लगी। श्रद्धालु भक्त मंदिर में पहुंचे और विशेष पूजन हवन में भाग लिया। तत्पश्चात संतोष पण्डित द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ विधिवत पूजा अर्चना एवं विशेष रूप से हवन पूजन कराया गया। पूजा पंडालों,मंदिरों और घरों में हवन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने घर परिवार में सुख समृद्धि और विश्व कल्याण की शांति के साथ आहुतियां दी। हवन पूजन के बाद महाआरती कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रजापति सचिव रामाकांत यादव, मिथिलेश यादव, अवधकिशोर यादव, प्रभु नाथ यादव, उपेंद्र यादव, सूरज कुमार, सुनील कुमार यादव, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, आशीष चंद्रवंशी, ललित यादव, जितेंद्र कुमार गुप्ता, नरेंद्र चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार शर्मा, बबलू चंद्रवंशी, इंद्रमन राम, कमलेश चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।