पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया

Om prakash rawat wyndhamganj

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन रेंज कार्यालय प्रांगण में ,संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पीपल, बरगद, नीम का वृक्ष लगाकर वृक्ष की रक्षा के लिए संकल्प लिया
आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विंढमगंज वन विभाग कार्यालय पर रेंजर पंकज सिंह के द्वारा पीपल और बरगद का वृक्ष रेंज परिसर में लगवाया गया और उसकी सुरक्षा कर बड़ा करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर वन दरोगा सर्वेश सिंह दिलीप सिंह सूबेदार भार्गव सुनील कुमार अवधेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता किंशु सिंह भाजपा नेता संजीव गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद थे वही ग्राम पंचायत बुटवेढवा में ग्राम प्रधान श्रीमती तारा देवी के द्वारा भारतीय इंटरमीडिएट खेल मैदान से सटे पंचायत भवन के पास खाली पड़े भूभाग पर बरगद पीपल वनी के पौधे लगाए गए वृक्षारोपण के पश्चात ग्राम प्रधान तारा देवी ने मौजूद वार्ड सदस्य ग्रामीणों को संदेश में कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने के लिए सरकार के द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ उसकी रक्षा व सुरक्षा करने का संकल्प लेना है वही विंढमगंज महिला मंडल अध्यक्ष रूपा देवी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक लोग जागरूक हो, इस उद्देश्य को लेकर ही 1974 से प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता संजीत कुमार , सरिका सफाई बिंदेश्वरी नंदलाल भारती,कामेश्वर यादव आदि मौजूद रहे!

Leave a Comment

error: Content is protected !!