–
रेणूकुट सोनभद्र रेलवे कॉलोनी में आए दिन किसी न किसी के घर में चोरी होती आ रही है आज दिन में ही गौतम किशोर ट्रैक मेंटेनर ,मेन कॉलोनी में लगे रेलवे आवास से ताला तोड़कर किचन का सारा सामान गैस, गैस चूल्हा बर्तन बाल्टी सभी खाना बनाने संबंधित सामान पीछे से लेकर चोर भाग गया ।इसकी सूचना पुलिस को लिखीत दे दी गयी है!