बाईक के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत

बाईक के धक्के से साइकिल सरवार युवक की मौत

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा लसड़ा गांव निवासी 26वर्षीय राकेश शर्मा पुत्र करीमन शर्मा पाली गांव रोड के समीप एक सैलून का दुकान खोलकर बाल काटने का कार्य करता था। शनिवार देर शाम वह काम खत्म होने पर वापस साइकिल से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सभा लसड़ा के समीप एक पेट्रोल टंकी के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार ने धक्का मारते हुए फरार हो गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने युवक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। करीमन शर्मा ने बताया कि राकेश की शादी आठ साल पूर्व हुई थी, उसके दो बच्चे हैं। वह अपने परिवार का भरण पोषण बाल दाढ़ी काट कर करता था। अब उसके परिवार के जीविकोपार्जन को लेकर परिजनों के ऊपर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जिसमे जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के निर्देश के क्रम वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंची और नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही एवं निराश्रित महिला व उनके बच्चों लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से नियमानुसार आच्छादित किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देश दी

Leave a Comment

error: Content is protected !!