गेन्हारी पालक बथुआ खाएंगे, एनीमिया दूर भाग आएंगे
रामानन्द प्रजापति के रिपोर्ट
सगमा
झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत दिन शुक्रवार को सोनडीहा पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के जानकारी देते हुए पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी व वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य रामानन्द प्रजापति ने बताया कि यह कार्यक्रम एक सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान बच्चों को स्टॉल लगाकर विभिन्न प्रकार के हरे भरे सब्जियां तथा पोषक आहार से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी गई। वही बच्चों एवं उनके माता पिता को स्वस्थ और साफ सुथरा रहने, हरी सब्जी खाने, समय-समय पर नियमित रूप से हाथों को सफाई करे तथा बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत आदि की शपथ दिलाई गई। इसके बाद एक दोहा के रूप में सुनाया गया महुआ मकई खाएंगे, सभी पोषक पाएंगे, गेन्हारी बथुआ पालक खाएंगे, एलिमिया दूर भाग आएंगे, नेनुआ करेला झिंगी खाएंगे, शरीर को स्वस्थ बनाएंगे, इसी प्रकार के तरह-तरह के दोहा सुनाई गई। और बच्चों के पोषण के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका व सहिया दीदी सहित कई लोग मौजूद थे।