महिला का शव मिलने से सनसनी
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा गांव में तड़के सुबह शव मिलने से गांव में सनसनी मच गई ,महिला का रेप कर हत्या करने की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है ,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सकता है |विंढमगंज थाना क्षेत्र के पतरिहा के महुआ टोला भुइयां बस्ती निवासिनी 45 वर्षीय लखपतिया पत्नी स्वर्गीय असर्फी भुइयां का शव घर से चन्द कदमों की दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गयी ,शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर जब खेत मे पड़े एक महिला के शव पर गयी तो चीख पुकार मच गई ,परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया |सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ दद्दन प्रसाद गोंड ने घटना स्थल जायजा लिया और विंढमगंज पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए ,घण्टे भर आयी जिले से आई फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | बता दे कि घटना से गाँव मे सनसनी फैली हुई है लोग तरह तरह की आशंकाएं व्यक्त कर चर्चाएं कर रहे है | ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे के मुताबिक मृतिका के 2 लड़कियां है वहीं 2 पुत्र है ,लड़कियों की शादी हो चुकी है|महिला मजदूरी करती थी ,उसके पीठ में खरोच सहित आंख मुँह सूजन सहित गर्दन में ऐठन बताया जा रहा है|घटना स्थल पर सुबह से ही सैकड़ो लोगों की भीड़ दोपहर 12 बजे तक उमड़ी रही |इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे ,पीसी गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे