रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
धुरकी थाना क्षेत्र के सोनडीहा गांव में शनिवार को वज्रपात से एक गाय और एक बैल की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के शाम तेज गर्जन के दौरान वज्रपात हुआ जिससे सोनडीहा गांव निवासी रऊफ अंसारी का एक गाय और एक बैल का मौत हो गई। लोगों ने बताया कि जब वज्रपात हुआ उस वक्त रऊफ अंसारी अपना बकरी खेत में चरा रहे थे। मौत के सुचना मिलते ही जब अपना गाय और बैल के पास पहुंचे तो देखे कि दोनों कि मौत हो चुकी थी। वहा पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कहा कि न्यूज के माध्यम से पदाधिकारी व प्रशासन से अनुरोध किया कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।