नदी में डूबने से किशोर की मौत

नदी में डूबने से किशोर की मौत

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा में करीब 11:00 बजे राजकुमार पुत्र हुलास प्रसाद गौड निवासी हरपुरा थाना विंढमगंज सोनभद्र उम्र करीब 12 वर्ष अपने मामा सोमारू पुत्र लक्ष्मण निवासी धोरपा थाना विंढमगंज के घर शादी में गया था कनहर नदी में नहाने के लिए गया पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से मृत्यु हो गई शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है थानाध्यक्ष विंढमगंज ने जानकारी दी है! 

Leave a Comment

error: Content is protected !!