करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करंट की चपेट में आने से मौत

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

 

विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देवढी में करीब 6:30 बजे सुबह नंद कुमार यादव पुत्र बबुली यादव निवासी सुई चट्टान फुलवार थाना विंढमगंज सोनभद्र में शिवनारायण बियार के घर तिलक में टेंट लगाया था हवा के कारण टेंट गिर गया था जिसको खोलते समय ऊपर से जा रही बिजली के तार से सट गया जिसका इलाज हेतु दुद्धी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शव को शव गृह में रखवा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है थानाध्यक्ष विंढमगंज ने जानकारी दी!

Leave a Comment

error: Content is protected !!