ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का,दो युवक गंभीर जख्मी
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड निवासी वीरेंद्र पुत्र जय कृत घसिया उम्र 26 वर्ष व जितेंद्र पुत्र राजकिशोर घसिया उम्र करीब 20 वर्ष अपने मोटरसाइकिल नंबर यूपी 64 AS 6094 होडा से दुद्धी से विंढमगंज की तरफ जा रहे थे कि विंढमगंज के तरफ से आ रही अज्ञात ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को एंबुलेंस से दुद्धी अस्पताल इलाज हेतु भेजवाया गया जहाँ डाक्टर ने बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल लोढी के लिए दोनों को रेफर कर दिया गया ! जानकारी विंढमगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी!